मिर्जापुर: अहरौरा नगर के पट्टी खुर्द स्थित कच्ची सड़क के पास गंगा देवी विद्यालय के समीप रहने वाले चंद्रभान मौर्या (45) पुत्र स्वर्गीय वंशी मौर्या ने मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के माता-पिता पहले ही स्वर्गवासी थे और उसकी पत्नी मीना देवी कुछ समय से जमालपुर में कस्तूरबा गांधी स्कूल में रसोइया हेड के रूप में कार्यरत थीं। चंद्रभान के दो बच्चे थे—बेटा अभिषेक मौर्या (21 वर्ष) और बेटी आकांक्षा मौर्या (19 वर्ष)।
पड़ोसियों ने बताया कि कुछ दिनों से चंद्रभान अकेले ही अपने घर में रहता था और लोगों से बातचीत करना बंद कर दिया था। मंगलवार की सुबह जब वह घर से बाहर नहीं निकला, तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर के अंदर जाकर देखा तो युवक फंदे से लटका हुआ पाया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, चंद्रभान आर्थिक तंगी से परेशान था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। घटना की जांच जारी है।
रिपोर्ट- अनूप कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।