बलिया: नगरा बिजली विभाग की मनमानी उपभोक्ताओं पर भारी पड़ने लगी है। जिले में शहर से गांव तक बिजली कनेक्शन देने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें बढ़ गई हैं। उपभोक्ताओं का आरोप है कि बिजली बिल समय पर जमा करने के बावजूद कुछ ही दिनों में हजारों रुपये के नए बिल जारी कर दिए जाते हैं।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ से बातचीत की और कई आरोप लगाए। वहीं, बिजली विभाग के उपभोक्ताओं ने पावर हाउस के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर नगरा के एसओ भी मौजूद रहे।
उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि कई ट्रांसफार्मर लंबे समय से खराब पड़े हैं, लेकिन विभाग द्वारा उन्हें बदलने की कार्रवाई नहीं की गई। इसके साथ ही उन्होंने विभाग पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया।
इस मामले पर उपस्थित अधिकारी ने उपभोक्ताओं के लगाए गए आरोपों को निराधार बताया और कहा कि विभाग की कमियों को जल्द सुधारने का आश्वासन दिया गया है। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
वहीं इस मौके पर अरविंद मिश्रा, दीपक कुमार, शशि जायसवाल, रणधीर प्रसाद, विद्यासागर सिंह, अनूप वर्मा, तेज बहादुर सिंह,शतीस सोनी,सन्नी सिंह, विजय शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।







