गाजीपुर: स्थानीय क्षेत्र मरदह के महेंगवा स्थित माता राजकुमारी वाटिका स्कूल प्रांगण में विश्वकर्मा समाज संगठन के तत्वाधान में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दिलीप विश्वकर्मा रहे। सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा का विधि-विधान से पूजन एवं हवन किया गया और सुख-समृद्धि की कामना की गई।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन के देवता हैं। संपूर्ण सृष्टि के संचालन में जितनी भी सृजनात्मक वस्तुएं हैं, वे भगवान विश्वकर्मा की ही देन हैं। यह आयोजन विश्वकर्मा समाज संगठन का चौथा कार्यक्रम रहा। जिसकी अध्यक्षता संजय विश्वकर्मा ने की तथा संचालन अजित विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद विश्वकर्मा, डॉ. दिलीप विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, पंचदेव आनन्द, श्रीराम चंद्र विश्वकर्मा, शिवचंद्र विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, गिरीश चंद, अर्जुन विश्वकर्मा, पंकज विक्की विश्वकर्मा, श्याम जी, उमा जयप्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।