गाजीपुर: स्थानीय मरदह ब्लॉक सभागार में भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के भाजपा जिला संयोजक अवधेश राजभर रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वास्तव में कार्यकर्ताओं का चुनाव होता है। भाजपा इस चुनाव में अपने सक्रिय कार्यकर्ताओं को पंचायत का प्रतिनिधि बनाएगी। बैठक में संगठन से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र नाथ पाण्डेय, प्रेमनारायण सिंह, धनंजय ओझा, धनंजय चौबे, शशि प्रकाश सिंह, प्रवीण पटवा, रामजी वर्मा, संदीप प्रताप सिंह, राजन सिंह, अभिषेक सिंह, अंकुर पांडेय, चतुर्भुज चौबे, राकेश यादव, चंद्रभान सिंह, लल्लन सिंह, आशुतोष चौबे, संतोष सिंह, श्रवण राजभर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।









