मिर्जापुर: वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर स्थित घाटमपुर के समीप शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और गड्ढे में गिर पड़ी। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ट्रक में सवार दो अन्य लोग बाल-बाल बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक वाराणसी से सोनभद्र की ओर जा रही थी। अचानक नियंत्रण खोने के बाद ट्रक डिवाइडर पार कर गड्ढे में जा गिरी। हादसे में चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया और बाहर नहीं निकल सका। सूचना पर डायल 112 पीआरवी पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अत्याधुनिक मशीन व गैस कटर की मदद से चालक को बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भेजा गया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल चालक की पहचान आलोक पासवान (22 वर्ष), पुत्र अशोक पासवान, निवासी शिकारगंज, चकिया, जनपद चंदौली के रूप में की। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार दो ट्रक आपस में रेस लगा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई। हादसे में चालक का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया है, जबकि वाहन में बैठे दो अन्य लोग सुरक्षित हैं। वाहन स्वामी को सूचना दे दी गई है।
रिपोर्ट- अनूप कुमार

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।