सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में चोरी की घटना में संलिप्त बदमाशों से पुलिस की सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान ₹25 हजार के इनामी दो वांछित बदमाश पुलिस की गोली लगने से पैर में घायल हो गए और गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि उनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके से दो अवैध देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए।
कैसे हुई मुठभेड़?
चोरी के मुकदमे में वांछित बदमाशों की तलाश में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के विशेष निर्देशन पर अभियान चलाया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाशों की गैंग चुर्क रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में मौजूद है।
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े, जिन्हें दबोच लिया गया।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान
- वीर सिंह, पुत्र गब्बर सिंह, निवासी बलार खेड़ी थाना आनगढ़, जनपद सागर (मध्य प्रदेश), उम्र 27 वर्ष।
- आजाद सिंह, पुत्र अंगुरिया सिंह, निवासी विलायत कला थाना बड़वारा, जनपद कटनी (मध्य प्रदेश), उम्र 35 वर्ष।
दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस का बयान
एसपी सोनभद्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों पर ₹25 हजार का इनाम घोषित था। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।