नई दिल्ली। अफगानिस्तान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। काबुल से दिल्ली आने वाली उड़ान के व्हील वेल में छिपकर एक 13 वर्षीय अफगानी किशोर भारत पहुंच गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद यह नजारा देखकर सभी हैरान रह गए।
जानकारी के मुताबिक, किशोर को आव्रजन विभाग ने तुरंत हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसका इरादा ईरान जाने का था, लेकिन गलती से वह दिल्ली आ पहुंचा।
किशोर ने यह भी बताया कि वह यात्रियों की गाड़ी के पीछे-पीछे एयरपोर्ट के अंदर घुस गया और विमान के व्हील वेल (पहिए के नीचे बने हिस्से) में छिप गया। उड़ान पूरी होने के बाद जब विमान दिल्ली पहुंचा तो उसकी मौजूदगी का खुलासा हुआ।
फिलहाल आव्रजन विभाग किशोर से पूछताछ कर रहा है और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को गंभीरता से ले रही हैं, क्योंकि यह एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल खड़े करता है।







