वाराणसी: 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर अजय दुबे, जो वाराणसी में अस्सी, मड़ौली, रामेश्वरम और चितईपुर जैसी चौकियों पर प्रभारी रह चुके हैं, एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए। 14 सितंबर को कानपुर में अपने किराए के मकान की पहली मंजिल से गिरने पर उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई, जिससे कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर गया।
जानकारी के अनुसार, वाराणसी से ट्रांसफर के बाद अजय दुबे इस समय कानपुर कमिश्नरेट के नौबस्ता थाने पर तैनात हैं। वे थाने के पास ही किराए के मकान में रह रहे थे। यहीं से गिरने की इस घटना में वे बुरी तरह घायल हो गए।
कानपुर में प्रारंभिक उपचार के बाद जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर, वसंत कुंज, नई दिल्ली रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
फिलहाल अजय दुबे की स्थिति को लेकर पुलिस विभाग और उनके सहयोगी लगातार जानकारी ले रहे हैं। इस घटना से उनके साथी और परिचित बेहद चिंतित हैं।









