Search
Close this search box.

बलिया: बिजली विभाग की लापरवाही से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से दो सगी मासूम बहनों की मौत हो गई। यह हादसा सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीरा नई बस्ती में बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार, सेंट जेवियर स्कूल से छुट्टी के बाद दोनों बहनें बस से घर के सामने उतरीं। बारिश के कारण बस्ती में करीब तीन फुट तक पानी भरा हुआ था। इसी दौरान ऊपर से बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया और दोनों बहनें उसकी चपेट में आ गईं।

स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत पानी से बाहर निकाला और सीपीआर देने के बाद जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक बहनों के पिता हरेराम यादव गोरखपुर में दीवान पद पर कार्यरत हैं। मृतका आंचल कक्षा 9 और अलका कक्षा 7 की छात्रा थीं।

घटना पर बलिया जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि, “स्कूल से घर लौटते समय रास्ते में बिजली का टूटा हुआ तार पानी में पड़ा था। तार के संपर्क में आने से दोनों बहनों की मौत हो गई। लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Comment

और पढ़ें