देहरादून: आगामी 13 से 15 दिसंबर तक ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशंस सोसायटी का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। यह अधिवेशन पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) का 47वां राष्ट्रीय अधिवेशन होगा, जिसकी थीम है — “सशक्त विकास : मूल्यों के संरक्षण के साथ, जनसंपर्क का विजन 2047 के संदर्भ में।”
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र मेहता और वाराणसी चैप्टर के अध्यक्ष अनिल के. जाजोदिया ने बताया कि इस तीन दिवसीय अधिवेशन में विभिन्न विषयों पर केंद्रित व्याख्यान और सत्र होंगे। इनमें संस्कृति, जनसंपर्क, मीडिया स्किल डेवलपमेंट, जन संचार, एथिक्स, इमर्जिंग इंडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रेपुटेशन और आत्मनिर्भर भारत जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
अधिवेशन में सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं के जनसंपर्क प्रतिनिधि, आईटी, सीएसआर एवं मार्केटिंग विशेषज्ञ, अकादमिक जगत से जुड़े लोग, विज्ञापन विशेषज्ञ, पत्रकार, स्वयं सहायता समूह, मास कम्युनिकेशन/पीआर के छात्र और डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल्स शामिल हो सकेंगे।
इस अवसर पर PRSI नेशनल अवार्ड्स भी विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे। इनमें हाउस जर्नल (हिंदी व अंग्रेजी), न्यूजलेटर, ई-न्यूजलेटर, स्पेशल प्रेस्टीज पब्लिकेशन, कॉफी टेबल बुक, कॉर्पोरेट वेबसाइट, केस स्टडी, इवेंट मैनेजमेंट, पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम, कॉर्पोरेट फिल्म (हिंदी व अंग्रेजी) और सोशल मीडिया फॉर पीआर एंड ब्रांडिंग जैसी श्रेणियां शामिल होंगी।
इसके अतिरिक्त, पब्लिक रिलेशन एजुकेशन, मास कम्युनिकेशन और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) से जुड़े अवार्ड भी दिए जाएंगे। इनमें मोस्ट वैल्यू ऐडेड पब्लिक रिलेशंस प्रोग्राम, आउटस्टैंडिंग पीआर/मास कम्युनिकेशन इंस्टीट्यूट, बेस्ट पब्लिक रिलेशन जर्नल/बुक, बेस्ट सीएसआर प्रोजेक्ट (चाइल्ड केयर व वुमेन डेवलपमेंट) तथा आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने वाले संगठनों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अधिवेशन में विशेष सम्मान के रूप में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी नेशनल अवेयरनेस कैंपेन अवार्ड और पुष्पेंद्र पाल सिंह मास कम्युनिकेशन एवं पीआर टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।
गौरतलब है कि पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) जनसंपर्क एवं संचार के क्षेत्र में कार्यरत प्रोफेशनल्स की राष्ट्रीय संस्था है, जिसकी स्थापना 70 वर्ष पहले हुई थी। वर्तमान में इसके 25 चैप्टर देशभर में सक्रिय हैं, जिनमें अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, रांची, शिमला, तिरुपति, वाराणसी, विशाखापत्तनम, जम्मू, अमरावती और वर्धा शामिल हैं।









