वाराणसी। जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बाराडीह स्थित भूसौला गांव के पास रविवार को बाबतपुर–कछवा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ। एक आर्टिका कार और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान अलगू मिश्रा (30 वर्ष) पुत्र शंकर मिश्रा, निवासी बाराडीह, और शंकर राम, पुत्र पन्ना राम, निवासी मछहा गांव (ग्राम सभा बाराडीह) के रूप में हुई है। दोनों आपस में घनिष्ठ मित्र थे और खरीदारी के लिए बाजार गए थे, लौटते समय यह हादसा हो गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कपसेठी पुलिस को दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आर्टिका कार चालक की तलाश की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद गांव में शोक और सन्नाटा का माहौल है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।