गाजीपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को गाजीपुर पहुंचकर कांग्रेस के पूर्व विधायक स्व. अवधेश शास्त्री के त्रयोदशाह संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में योगी-मोदी सरकार और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
अजय राय ने कहा कि “महंगाई और भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सरकारें बरेली जैसी घटनाएं करा रही हैं।” उन्होंने कहा कि आज देश में आम जनता परेशान है, लेकिन सरकार मुद्दों से भाग रही है।
प्रदेश अध्यक्ष ने जीएसटी सुधारों को ‘फ्रॉडगिरी’ करार देते हुए कहा “सरकार कपड़े पर जीएसटी घटाती है, लेकिन धागे पर बढ़ा देती है। कॉपी-किताब पर जीएसटी घटाती है, लेकिन पेपर पर बढ़ा देती है। यह गुजरातियों की चालाकी है, जिससे जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और आने वाले समय में “इन गुजरातियों को वापस गुजरात भेज देगी।” अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए अजय राय ने कहा — “केजरीवाल पूरी तरह से भाजपा की बी-टीम बन चुके हैं। वे भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं और अब देश के सामने एक्सपोज़ हो चुके हैं।”
बरेली और सम्भल की घटनाओं पर उन्होंने कहा कि “ये सब योजनाबद्ध तरीके से कराई जा रही घटनाएं हैं ताकि जनता का ध्यान असल मुद्दों महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार — से हटाया जा सके।”
लोकसभा चुनाव परिणामों को लेकर उन्होंने सवाल उठाया — “नरेंद्र मोदी दिन में एक बजे तक चुनाव हार रहे थे, फिर अचानक जीत कैसे गई? जनता एक दिन सच्चाई जरूर जान लेगी।”
बिहार चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर अजय राय ने कहा — “बिहार यूपी का छोटा भाई है। कांग्रेस बिहार में मजबूती से लड़ेगी और भाजपा को जवाब देगी।”
उन्होंने योगी सरकार पर धार्मिक भेदभाव फैलाने का आरोप लगाया और कहा — “सरकार गेरुआ पहनकर झूठ बोल रही है, जनता को ठग रही है। यह सरकार डरी और घबराई हुई है।”
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुनील राम, राघवेंद्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश ओझा, फसाहत हुसैन, संदीप विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव आनंद राय, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पशुपतिनाथ राय, रविकांत राय, अजय सिंह, इरफान बशर, कुसुम तिवारी, उषा चतुर्वेदी, पुष्पा यादव, किरण भारती समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्यूरोचीफ संजय यादव







