गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय स्थित शहीद पार्क परिसर में भाजपा की ओर से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अंतर्गत जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील उपाध्याय ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि सुशील उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापारी हित में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलेगा और व्यापार में पारदर्शिता आएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यापारी को जीएसटी से संबंधित कोई समस्या है, तो वह सीधे विभागीय अधिकारियों से संपर्क करें।
अभिनव सिन्हा ने कहा कि सरकार का यह कदम नवरात्रि और दशहरा जैसे पर्वों से पहले व्यापार जगत के लिए उपहार है। वहीं, भाजपा नेता पीयूष राय ने कहा कि “2014 से पहले भारत को गांव, गरीब और सपेरों का देश कहा जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है।”
कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप वर्मा दीपू, विशुनदयाल गुप्ता, विनोद अग्रवाल, वीरेंद्र राय, ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय, मनोज राय, सत्येंद्र राम, आलोक शर्मा, सुरेश गिरि, शिवानंद गुप्ता, कृपाशंकर राय, ओमप्रकाश उपाध्याय, मुहम्मद तनहाई खां, अभय वर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन रामजी गिरि ने किया। आगंतुकों का स्वागत संयोजक ओमप्रकाश गिरि ने किया और आभार प्रदर्शन शशांक राय ने ज्ञापित किया।
ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।