वाराणसी। नगर निगम ने कूड़ाघर मुक्त शहर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। मा0 महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी ने पीलीकोठी क्षेत्र में ‘‘स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन’’ का विधिवत लोकार्पण कर इसे काशी की जनता को समर्पित किया।

इस स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण नगर निगम द्वारा कुल 5.48 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। आईसीआईसीआई बैंक एवं फाउंडेशन ने CSR के तहत 1.28 करोड़ रुपये की सामग्री जैसे 2 कैप्सुल, 2 काम्पैक्टर, 1 स्टेटिक मशीन और 1 हुक लोडर प्रदान किया।
60 टन प्रतिदिन क्षमता वाले इस स्टेशन के माध्यम से आदमपुर, कोतवाली समेत अन्य क्षेत्रों से निकलने वाले कूड़े को आधुनिक मशीनों द्वारा सीधे प्लांट तक ले जाया जाएगा, जिससे किसी भी स्थान पर कूड़ा बिखरेगा नहीं।

इस स्टेशन के माध्यम से घरों और प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कूड़े को कैप्सुल में काम्पैक्ट कर हुक लोडर के जरिए करसड़ा और रमना स्थित प्लांट पर निस्तारित किया जाएगा। यह वाराणसी में तीसरा स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन है, इससे पहले शंकुलधारा में एक स्मार्ट स्टेशन बनाया जा चुका है।
लोकार्पण के अवसर पर मा0 महापौर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कुल 23 बड़े ढलावघर थे, जिनमें से 20 को समाप्त कर स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन बनाया जा चुका है, जबकि शेष तीन को भी अगले एक माह में समाप्त किया जाएगा। उन्होंने परिसर में वाहन पार्किंग, वृक्षारोपण और धनेसरा तालाब के सौंदर्यीकरण के शीघ्र पूर्ण होने के निर्देश दिए।
इस मौके पर भाजपा उपनेता सुरेश कुमार चौरसिया, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चन्द्र निरंजन, आईसीआईसीआई बैंक एवं फाउंडेशन के प्रतिनिधि समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन के शुभारंभ से शहरवासियों को कूड़ा प्रबंधन में सहजता और पारदर्शिता मिलने की उम्मीद है, साथ ही यह वाराणसी को स्वच्छ और स्वास्थ्यकर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।