गाजीपुर। थाना क्षेत्र के अनौनी के पोखरा मोड़ पर गुरुवार शाम करीब 6 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में एक 18 वर्षीय छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, अनौनी निवासी आलोक राजभर (18 वर्ष) पुत्र श्यामलाल राजभर गुरुवार की शाम बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह पोखरा मोड़ के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और बाइकों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों के सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही आलोक की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक चला रहा नुरूद्दीनपुर निवासी मुलायम यादव (22 वर्ष) पुत्र राजेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। चिकित्सकों ने आलोक को मृत घोषित कर दिया और मुलायम की हालत नाजुक होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक आलोक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता पेशे से ड्राइवर हैं। मौके पर पहुंची खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ब्यूरोचीफ: संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।