वाराणसी। बाबा विश्वनाथ धाम में शुक्रवार को एक अनोखी श्रद्धा का नजारा देखने को मिला, जब वेस्ट बंगाल के जिला बांकुण्डा के ग्राम नटारा निवासी 35 वर्षीय श्रद्धालु पापुन केवड़ा ने 2 माह 23 दिन की कठिन दंडवत यात्रा पूरी कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
पापुन केवड़ा ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन का संकल्प लेकर 24 जुलाई को अपनी यात्रा की शुरुआत की थी। कठिन मौसम और लंबे सफर के बावजूद उन्होंने निरंतर दंडवत करते हुए वाराणसी तक की यात्रा पूरी की।
मंदिर प्रशासन ने उनकी श्रद्धा को देखते हुए दर्शन में पूरा सहयोग किया और विशेष व्यवस्था के तहत उन्हें बाबा के दरबार में दर्शन कराया गया।
दर्शन के बाद भावुक होकर पापुन केवड़ा ने कहा, “दृढ़ इच्छाशक्ति और बाबा की कृपा से मेरा संकल्प पूरा हुआ। आज मेरा जीवन धन्य हो गया। यह सब बाबा की शक्ति से संभव हुआ।” श्रद्धालु की इस अनोखी भक्ति यात्रा ने धाम में मौजूद भक्तों को भी भावविभोर कर दिया।









