वाराणसी। दीपावली और धनतेरस के शुभ अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद स्वरूप खजाने का वितरण (सिक्का और लावा) प्रारंभ हो गया है। श्रद्धालु मां अन्नपूर्णा के दर्शन एवं खजाना प्राप्त कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
मंदिर प्रशासन के अनुसार, पांच दिनों तक प्रतिदिन सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक श्रद्धालु मां अन्नपूर्णा के दर्शन कर सकेंगे।
वहीं, वीआईपी दर्शन का समय शाम 5 बजे से 7 बजे तक निर्धारित किया गया है।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने वृद्ध एवं दिव्यांग भक्तों के लिए विशेष सुगम दर्शन व्यवस्था भी की है, ताकि वे बिना किसी असुविधा के मां अन्नपूर्णा और बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकें।









