गाजीपुर। जिले के करंडा थाना क्षेत्र में अब अपराधियों और चोरों के लिए मुश्किल दिन शुरू हो गए हैं। नए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राज नरायन ने कार्यभार ग्रहण करते ही सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इंस्पेक्टर राज नरायन ने बताया कि उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण, जनता का सम्मान, अपराधियों पर नकेल कसना और गौकशी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करना होगी।
पहला संदेश: जनता का सम्मान, अपराधियों पर सख्ती
कार्यभार संभालने के बाद थाना परिसर में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को नजरअंदाज न किया जाए। उन्होंने कहा, “जनता को भरोसा दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, और जो भी इस शांति में बाधा डालेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे।”
अनुभव और छवि
इंस्पेक्टर राज नरायन इससे पहले सुहवल थाना में लगभग दो माह तक प्रभारी रहे हैं। उससे पहले उन्होंने जौनपुर जिले के गौरा, सुरेरी, नेवडिया और सराय ख्वाजा थानों की कमान संभाली थी। वह एक सख्त और संवेदनशील अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में हाल ही में सुहवल क्षेत्र की एक बड़ी चोरी की घटना का त्वरित खुलासा किया गया था, जिसकी क्षेत्र में खूब सराहना हुई थी।
स्थानीय लोगों में जगी उम्मीद
नए थाना प्रभारी के रूप में राज नरायन के आगमन से करंडा क्षेत्र के नागरिकों में नई उम्मीद जगी है। लोगों का कहना है कि अब क्षेत्र में बढ़ती चोरी और अपराध की घटनाओं पर रोक लगेगी।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव










