गाजीपुर। केंद्र सरकार की पहल पर शुरू हुआ गंगा विलास क्रूज भारत में नदी पर्यटन को नई दिशा दे रहा है। शुक्रवार को यह भव्य क्रूज गाजीपुर के नवापुरा घाट पहुँचा, जहाँ स्विट्जरलैंड से आए 19 विदेशी सैलानियों ने उतरकर जिले के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।
विदेशी सैलानियों ने की गाजीपुर की खूबसूरती की तारीफ
सैलानियों ने गाजीपुर की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों को देखकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति, गंगा का प्रवाह और स्थानीय लोगों का आतिथ्य अनुभव करना बेहद सुखद रहा। एक सैलानी ने कहा — “यह ट्रिप हमारे जीवन का सबसे यादगार अनुभव है, गाजीपुर का स्वागत और संस्कृति ने दिल जीत लिया।”
गंगा विलास क्रूज का पड़ाव बना गाजीपुर
केंद्र सरकार द्वारा संचालित यह क्रूज वाराणसी से हल्दिया तक गंगा नदी के मार्ग पर चलता है, जिसके दौरान यह कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों से होकर गुजरता है। गाजीपुर में ठहराव के दौरान क्रूज रामनगर घाट से रवाना होकर नवापुरा घाट पहुँचा। यहां स्थानीय प्रशासन और पर्यटन विभाग ने विदेशी मेहमानों का पारंपरिक स्वागत किया।
स्थानीय पर्यटन को मिल रही नई पहचान
गाजीपुर में गंगा विलास क्रूज के आगमन से स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने भी इसे गाजीपुर के लिए गर्व का क्षण बताया।
ब्यूरोचीफ– संजय यादव









