बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के पंडितपुरा ग्राम सभा में सोमवार सुबह आबादी की ज़मीन पर निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते बात हाथापाई और मारपीट तक पहुँच गई। सूचना पर पहुँची 112 पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को थाने ले गई।
विवाद कैसे शुरू हुआ
स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक पक्ष आबादी की ज़मीन पर निर्माण कार्य कर रहा था। तभी दूसरे पक्ष ने इसका विरोध करते हुए काम रुकवाने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद झगड़ा और मारपीट हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
फेफना थाना प्रभारी ने बताया कि “दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”









