मिर्जापुर। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत जसोवर मोड़ के पास बुधवार सुबह एक ऑटो रिक्शा और खाली गैस टैंकर में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो में सवार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी छात्राएं मंडलीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में भाग लेने मिर्जापुर आई थीं।
घायल छात्राओं की पहचान
पुलिस के अनुसार, घायल छात्राओं की पहचान इस प्रकार हुई है —
1️⃣ वैष्णवी पुत्री दिनेश, निवासी कल्याणपुर पुराना शिब्ली रोड, कानपुर (15 वर्ष)
2️⃣ गौरी यादव पुत्री सतेन्द्र यादव, निवासी छिपट्टी जैन स्ट्रीट, कन्नौज (15 वर्ष)
3️⃣ समृद्धि दूबे पुत्री अज्ञात, निवासी लालकुआँ, कन्नौज (16 वर्ष)
4️⃣ निधि पुत्री रामगोपाल, निवासी चौकी मुस्तफाबाद, कन्नौज (15 वर्ष)
5️⃣ राधिका पुत्री मुकेश कुमार, निवासी शादीपुर, कन्नौज (13 वर्ष)
6️⃣ शिवानी, पुत्री व निवासी अज्ञात
7️⃣ निहारिका, पुत्री व निवासी अज्ञात
8️⃣ कंचन, पुत्री व निवासी अज्ञात (12 वर्ष)
9️⃣ अभिषेक दूबे (कोच/मैनेजर), पुत्र सत्यनारायण दूबे, निवासी चौधरी सराय, कन्नौज (32 वर्ष)
चार छात्राएं रेफर
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल मिर्जापुर ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने राधिका, शिवानी, समृद्धि, वैष्णवी और निहारिका की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। बाकी छात्राओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस की तत्परता
सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गैस टैंकर व उसके चालक को हिरासत में लेकर नियमित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था सामान्य है और मामले की जांच जारी है।









