ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन (Amazon) ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर छंटनी की है। कंपनी ने 14,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसकी जानकारी कंपनी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज, बेथ गैलेटी ने दी है।
सूत्रों के मुताबिक, बेथ गैलेटी ने कर्मचारियों को ईमेल के जरिए टर्मिनेशन लेटर भेजा, जिसमें उन्हें कंपनी की मौजूदा वित्तीय स्थिति और लागत घटाने के फैसले के बारे में बताया गया।
अमेजन की ओर से कहा गया है कि यह कदम कंपनी के दीर्घकालिक पुनर्गठन और संचालन क्षमता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया है। हालांकि, छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को कुछ फाइनेंशियल पैकेज और नई नौकरी खोजने में सहायता भी दी जाएगी।
बीते कुछ महीनों में कई टेक कंपनियां लागत कम करने के लिए कर्मचारियों की संख्या घटा रही हैं, और अब अमेजन की यह छंटनी भी उसी क्रम का हिस्सा मानी जा रही है।






