गाजीपुर: जिले में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारियों (ERO) के साथ एक अहम बैठक की। बैठक का उद्देश्य था, 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया पर चर्चा और दिशा-निर्देश देना।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत यह विशेष पुनरीक्षण कार्य सुनिश्चित करेगा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, साथ ही मृत, डुप्लीकेट या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएं। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने का अनुरोध किया, जो पुनरीक्षण कार्यों में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की सहायता करेंगे।
डीएम ने निर्देश दिए कि हर 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र युवक-युवती का नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ा जाए। गणना प्रपत्रों का मुद्रण, वितरण और संग्रहण समयबद्ध तरीके से किया जाए। प्रत्येक मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता न हों। नए मतदेय स्थलों पर BLO की नियुक्ति समय से पूर्ण की जाए।
उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान वृद्ध, बीमार, दिव्यांग और निर्धन मतदाताओं को अधिकतम सुविधा प्रदान करने हेतु स्वयंसेवकों की तैनाती की जाएगी।
बैठक में बताया गया कि 03 नवम्बर 2025 तक पुनरीक्षण से जुड़ी तैयारियां और प्रशिक्षण पूरे कर लिए जाएंगे। 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025 तक BLO घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। 09 दिसम्बर 2025 को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। 07 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि.रा./उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, राजन प्रजापति, प्रवीण सिंह (भाजपा), रविकांत राय (कांग्रेस), राजेश यादव (सपा), सुभाष राम, आदित्य कुशवाहा (बसपा), जावेद अहमद (आप) सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सभी EROs एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी देवी प्रसाद सिंह उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव







