गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चला ए जा रहे अभियान के तहत मरदह थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 26 अक्टूबर 2025 को छिनैती की घटना में शामिल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इन अभियुक्तों ने वादी की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन की छिनैती की थी।
थाना मरदह के उपनिरीक्षक जुल्फिकार अली मय हमराह टीम — का. पुष्पेन्द्र कुमार, का. इरफान, का. सूरज कुमार, का. अजीत भारतीया, का. चन्द्रशेखर यादव एवं का. राजू कुमार — द्वारा की गई कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते
- अंजलेश बांसफोर पुत्र दासू बांसफोर, निवासी ग्राम मलेठी, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर
- राजन राजभर पुत्र विजय राजभर, निवासी ग्राम बिथरिया, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर
- राजन राजभर पुत्र छरछू राजभर, निवासी ग्राम बड़ागांव उर्फ मुस्तफाबाद, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर
- आकाश बांसफोर पुत्र राजेश बांसफोर, निवासी ग्राम मलेठी, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर
- कृष्णा बांसफोर पुत्र फेक्कन बांसफोर, निवासी ग्राम मलेठी, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर
- अनिकेत उर्फ अंकित पुत्र संतोष राम, निवासी ग्राम बरही, थाना मरदह, जनपद गाजीपुर
- विन्ध्याचल राम पुत्र रामअवतार कुमार, निवासी ग्राम नसरतपुर, थाना बिरनो, जनपद गाजीपुर
बरामद सामान:
- मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर MBLHA10A3EHB46368
- एक मोटरसाइकिल का मडगार्ड (मय सेट)
- चेन कवर, चेन स्पॉकेट, ब्रेक हब (अगला-पिछला), ब्रेक शू, फुट रेस्ट, मडगार्ड पत्ती (2 अदद)
- ग्लैंडर मशीन, ब्लेड, आरी, हथौड़ा, प्लास, पाना रिंच (नंबर 27, टाटा), पेचकश, लोहे का छोटा गाटर
- एक टायर मय रिम (सीयेट 2.75-18)
मरदह पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है, जिससे और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









