मीरजापुर। बाबा शेरनाथ के वार्षिक श्रृंगार के अवसर पर इस वर्ष भी बसंत बहार मेरिज ट्रस्ट द्वारा भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार, 4 नवंबर को दोपहर 2 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में तीन गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम का संचालन बसंत बहार मेरिज ट्रस्ट के प्रबंधक श्याम बाबू प्रजापति के देखरेख में हुआ। इस अवसर पर बाबा शेरनाथ का वार्षिक श्रृंगार भी किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपर आयुक्त विंध्याचल मंडल विश्राम यादव उपस्थित रहे। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिन तीन जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, वे हैं —
- विजेता कसेरा (नई बस्ती बथुआ) संग सुमीत कसेरा (भटवा पोखरी)
- प्रियंका प्रजापति (कतवारू का पुरा) संग विकास प्रजापति (चोरवा बारी)
- वैशाली कसेरा (नई बस्ती बथुआ) संग कृष्णा कसेरा (झावागढ़)
आयोजन समिति के प्रमुख दिलीप सिंह गहरवार ने बताया कि समाज में आज भी दहेज रूपी अभिशाप के कारण कई निर्धन परिवार अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में बसंत बहार चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष जरूरतमंद जोड़ों के विवाह का आयोजन कर सामाजिक सहयोग की मिसाल पेश की जाती है।
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उन्होंने बाबा शेरनाथ के वार्षिक श्रृंगार का दर्शन किया, प्रसाद ग्रहण किया और वर-कन्याओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में कन्हैया लाल प्रजापति, रामदुलार प्रजापति, महेश प्रजापति, सूरज, विष्णु शर्मा, मेवा लाल, दीनानाथ प्रजापति, मिट्ठू लाल, करण प्रजापति, दिलीप सिंह गहरवार, संजय सिंह गहरवार, रत्नेश सिंह गहरवार, हेमंत कुमार, प्रिंस सिंह पटेल और राकेश मौर्य सहित कई लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता









