Search
Close this search box.

दिल्ली: पेंशन बहाली को लेकर रामलीला मैदान में 25 नवम्बर को धरना, नगरा में बैठक कर रणनीति तैयार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

दिल्ली: रामलीला मैदान में 25 नवम्बर 2025 को अध्यापक एवं कर्मचारी पेंशन बहाली से संबंधित विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में नगरा के प्रांगण में अध्यापक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई, जिसमें दिल्ली कूच की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जोरदार नारेबाजी की और कहा कि पेंशन का समाधान अब दिल्ली के धरना स्थल पर ही निकलेगा। सभी सदस्यों से अधिकाधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने की अपील की गई।

बैठक में मौजूद पदाधिकारी

  • जिला अध्यक्ष समीर पांडे
  • मंडल अध्यक्ष राकेश (आजमगढ़)
  • एटेवा मंडल प्रभारी (बनारस मंडल)
  • बलिया से विनय राय (स्वास्थ्य विभाग)

सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली कर्मचारी और अध्यापक वर्ग का अधिकार है, जिसे वापस पाने के लिए दिल्ली में बड़े पैमाने पर आवाज उठाई जाएगी। स्थानीय शिक्षकों व कर्मचारियों ने भी दिल्ली चलने का संकल्प दोहराया।

Leave a Comment

और पढ़ें