बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया निवासी गुमशुदा टेंट व्यवसायी अजीत कुमार सिंह का शव बुधवार को गंगा नदी से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को जब शव मिला, तो मृतक अजीत के हाथ और पैर एक बाइक से बंधे हुए थे, जिसे देखकर हत्या की आशंका और गहरी हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अजीत सिंह टेंट व्यवसाय से जुड़े थे और बीते कई दिनों से लापता थे। परिजनों ने 23 नवंबर को हल्दी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में पहले से ही जांच कर रही थी।
गंगा में तैरती बाइक के साथ मिला शव
शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि हुकुम छपरा घाट पर गंगा नदी में एक व्यक्ति का शव बाइक के साथ तैर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। पहचान परिजनों ने अजीत कुमार सिंह के रूप में की।
अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस जांच कर रही थी। आज शव मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।






