Search
Close this search box.

चन्दौली: उत्कृष्ट संरक्षा कार्य के लिए डीआरएम ने रेलकर्मियों को किया सम्मानित, कार्यस्थल पर सतर्कता और सुरक्षा को बताया सर्वोपरि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चन्दौली। पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल पूर्णतः सुरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के अपने संकल्प को लगातार मजबूत कर रहा है। इसी श्रृंखला में संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करने हेतु मंडल स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

मंडल कार्यालय के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने इंजीनियरिंग, विद्युत (परिचालन), यांत्रिक (कैरिज एंड वैगन) तथा परिचालन विभाग के 12 चयनित रेलकर्मियों को संरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए सतर्कता, कार्यकुशलता और जिम्मेदारी का उत्कृष्ट परिचय देने पर संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया। इन रेलकर्मियों की सतर्कता से संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सका और सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित हुआ। यह कार्यक्रम संरक्षा विभाग के समन्वय से संपन्न हुआ।

डीआरएम उदय सिंह मीना ने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षित रेल परिचालन की नींव जमीनी स्तर पर कार्यरत हमारे कर्मियों की सतर्कता और समर्पण पर टिकी है। उनके अनुभव से ही निरंतर सुधार और दक्षता बढ़ती है।”

उन्होंने सभी रेलकर्मियों को आगे भी इसी तरह सजगता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में रेल कर्मियों ने संरक्षा से जुड़े अपने जमीनी अनुभव भी साझा किए।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी संतोष कुमार, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

संजय शर्मा
ब्यूरो, चन्दौली

Leave a Comment

और पढ़ें