बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार पौत्स्यायन के नेतृत्व में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ. रूबी सहित अन्य प्रोफेसर उपस्थित रहे। समाज कार्य विभाग के विद्यार्थियों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें इस अभियान से सक्रिय रूप से जोड़ने का प्रयास किया गया।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और सभी विद्यार्थियों को इस अभियान में भाग लेने एवं समाज को बाल विवाह मुक्त बनाने की प्रेरणा दी गई।
कार्यक्रम में हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर अंजलि सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट निकिता सिंह, वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर प्रिया सिंह, हर्षवर्धन चौबे, रंजना यादव एवं मनोज प्रजापति उपस्थित रहे। इसके अलावा नव-भर्ती नारी विकास समिति से मंजीत यादव ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
अंत में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों को बाल विवाह न करने और समाज को बाल विवाह मुक्त बनाने की शपथ दिलाई गई।
रिपोर्ट: संजय सिंह









