बलिया। थाना रेवती पुलिस ने दिनांक 17 जनवरी 2026 को चोरी की मोटरसाइकिल और 01 अदद नाजायज तमंचा के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस टीम, उ0नि0 अवनीश त्रिपाठी मय हमराह के साथ क्षेत्र में चेकिंग पर थी। संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की। उसे पकड़कर तलाशी लेने पर पता चला कि वह सिंटू यादव पुत्र सुमन यादव निवासी परसिया, थाना रेवती, उम्र लगभग 23 वर्ष है। तलाशी में उसके पास से 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर और 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर स्थानीय थाना में विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
- मु0अ0सं0 145/2024, धारा 60 आब0 अधि0 व 272/273 BNS, थाना रेवती
- मु0अ0सं0 640/2024, धारा 137(2)/64(1)/87 BNS व 5L/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)(v) SC/ST एक्ट, थाना बैरिया
- मु0अ0सं0 466/2024, धारा 115(2)/351(3)/352 BNS, थाना रेवती
- मु0अ0सं0 196/2025, धारा 3(5), 303(2)/317(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना दोकटी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 अवनीश त्रिपाठी, थाना रेवती
- का0 शिवशंकर जायसवाल, थाना रेवती
- का0 अजय चौधरी, थाना रेवती
रिपोर्ट: संजय सिंह, बलिया









