बलिया। मौनी अमावस्या के अवसर पर कवि राम समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने बसंतपुर, बलिया स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति आवास पर पहुंचकर माननीय कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्त को गुलाब का पुष्प भेंट किया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक विषयों पर विस्तृत चर्चा भी की गई।
कार्यक्रम में प्रोफेसर संतोष प्रसाद गुप्ता (टीडी कॉलेज बलिया), समाजसेवी घोड़ा राम, जाकिर हुसैन, बबन यादव, सीताराम सहित कई अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उपस्थित प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय में सुशासन, शिक्षा एवं सामाजिक विकास के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
रिपोर्टर: सत्यवीर कुमार ओझा, बलिया









