Search
Close this search box.

वाराणसी: थाना जंसा पुलिस की कार्रवाई के तहत पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। थाना जंसा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 19 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना जंसा पुलिस ने पंजीकृत मु0अ0सं0 15/2026, धारा 65(1), 351(3) बीएनएस एवं 5(2)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र स्व. संत लाल, निवासी चकपतेर धुस्सापुर, थाना जंसा, कमिश्नरेट वाराणसी, उम्र लगभग 30 वर्ष, को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में वादी द्वारा थाना जंसा पर लिखित तहरीर दी गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसकी लगभग 15 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर पुत्री के साथ उसके भतीजे राहुल कुमार ने गलत कृत्य किया। वादी ने बताया कि अभियुक्त का उनके घर आना-जाना था और एक दिन उसने नाबालिग बालिका के साथ जबरदस्ती की। घटना को वादी की पत्नी द्वारा देखे जाने पर अभियुक्त मौके से फरार हो गया।

आरोप है कि इसके बाद भी अभियुक्त द्वारा जबरन घर आने का प्रयास किया जाता रहा। कुछ समय बाद बालिका की तबीयत खराब होने पर चिकित्सकीय जांच कराई गई, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जंसा पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की आवश्यक कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें