Search
Close this search box.

बसंत पंचमी पर होगा बाबा विश्वनाथ का तिलकोत्सव, काशी के लोकउत्सव ‘तिलकोत्सव से रंगोत्सव तक’ की होगी शुरुआत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेढ़ीनीम स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर बाबा विश्वनाथ की पंचबदन प्रतिमा का परंपरागत तिलकोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही काशी की सगुन परंपरा से जुड़े प्रसिद्ध लोकउत्सव “तिलकोत्सव से रंगोत्सव तक” की शुरुआत होगी, जो रंगभरी एकादशी पर माता गौरा के गौना तक चलेगी।

परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि से पूर्व बसंत पंचमी (शुक्रवार) को काशीवासी टेढ़ीनीम स्थित महंत आवास पर बाबा विश्वनाथ का तिलकोत्सव करेंगे। तिलकोत्सव के उपरांत महाशिवरात्रि से दो दिन पूर्व बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा को काशीवासियों द्वारा सगुन की हल्दी भी लगाई जाएगी।

बाबा विश्वनाथ से जुड़ी लोकपरंपराओं के आयोजन से संबंधित शिवांजलि के संयोजक संजीव रत्न मिश्र ने बताया कि बसंत पंचमी की सायंकाल तिलकोत्सव से पूर्व महंत आवास पर परिवार की वरिष्ठ श्रीमती मोहिनी देवी के सानिध्य में अंकशास्त्री महंत वाचस्पति तिवारी द्वारा 11 वैदिक ब्राह्मणों के साथ बाबा की पंचबदन प्रतिमा का विशेष वैदिक पूजन एवं श्रृंगार किया जाएगा।

इसके पश्चात सायंकाल लग्नानुसार विश्वनाथ मंदिर में होने वाली सप्तर्षि आरती से पूर्व बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा का काशीवासियों द्वारा वैदिक विधि-विधान के अनुसार परंपरागत तिलकोत्सव संपन्न कराया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें