वाराणसी। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी पहल करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश (CU-UP) ने वाराणसी से AI आधारित शिक्षा को नई दिशा देने की शुरुआत की है। विश्वविद्यालय द्वारा CUCET पोर्टल 2026 लॉन्च करते हुए 50 करोड़ रुपये की CUCET स्कॉलरशिप योजना की घोषणा की गई है। इस योजना का उद्देश्य देशभर के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ रिसर्च और इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित करना है।
विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार, यह स्कॉलरशिप योजना पूरे भारत के विद्यार्थियों के लिए है, जिसके तहत योग्य छात्रों को AI, रिसर्च, इनोवेशन और अत्याधुनिक तकनीकों से जुड़े पाठ्यक्रमों में आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। CUCET स्कॉलरशिप के माध्यम से एक मजबूत एजुकेशन और रिसर्च इकोसिस्टम विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी यूपी की इस योजना के अंतर्गत अब तक 2000 से अधिक छात्रों को करोड़ों रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जा चुकी है। विश्वविद्यालय का मानना है कि इस पहल से न केवल छात्रों को बेहतर अवसर मिलेंगे, बल्कि देश में AI आधारित शिक्षा और नवाचार को भी नई मजबूती मिलेगी।








