वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब श्रद्धालुओं को टीका लगाने को लेकर महिलाओं के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते तीखी बहस और हंगामे में बदल गया, जिससे मंदिर दर्शन मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच टीका लगाने की बात को लेकर बहस इतनी बढ़ गई कि महिलाएं बीच सड़क पर ही उलझ गईं। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद श्रद्धालु और राहगीर हैरान रह गए। कुछ देर के लिए स्थिति किसी तमाशे से कम नहीं रही।
शोर-शराबा बढ़ता देख मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस की तत्परता से हालात पर काबू पाया गया और दर्शन व्यवस्था को दोबारा सुचारु किया गया।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आस्था के प्रमुख केंद्र के पास हुई इस घटना को लेकर अनुशासन और व्यवस्था पर सवाल भी उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में मंदिर क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।








