जोमैटो की पैरेंट कंपनी Eternal Ltd. के संस्थापक और वर्तमान CEO दीपिंदर गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह परिवर्तन 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा।
कंपनी की ओर से जारी घोषणा के अनुसार, दीपिंदर गोयल Eternal के CEO पद से हटकर बोर्ड पर वाइस चेयरमैन के रूप में बने रहेंगे (शेयरधारकों की स्वीकृति के बाद)। उनकी जगह ब्लिंकिट के संस्थापक और CEO अल्बिंदर सिंह ढींडसा को Eternal Ltd. का नया Group CEO नियुक्त किया गया है।
गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में बताया कि वह कुछ उच्च जोखिम वाले नवाचार और प्रयोग पर काम करना चाहते हैं, जो सार्वजनिक कंपनी के दायरे से बाहर बेहतर तरीके से किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह बदलाव Eternal को अपनी मौजूदा व्यावसायिक प्राथमिकताओं पर अधिक केंद्रित रहने और अनुशासित नेतृत्व प्रदान करने का अवसर देगा।
ढींडसा को Eternal का नेतृत्व सौंपने के पीछे यह वजह भी बताई गई है कि उन्होंने Blinkit को acquisition से breakeven की ओर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वह कंपनी के दैनिक संचालन तथा प्राथमिकताओं को संभालने में सक्षम माने जाते हैं।
यह नेतृत्व परिवर्तन Eternal Ltd. (जो Zomato एवं Blinkit का पैरेंट कंपनी है) के लिए महत्वपूर्ण चरण माना जा रहा है, खासकर कंपनी की मजबूत तिमाही वित्तीय प्रगति के बीच।








