Varanasi: जिले में डेंगू का प्रकोप जारी है। अब तक 115 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं गुरुवार को भी दो महिलाओं समेत तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 455 घरों में लार्वा की जांच की गई। इस दौरान तीन घरों में डेंगू का लार्वा मिला। इसल पर गृहस्वामियों को नोटिस दी गई।
जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि सलारपुर में 24 वर्षीय युवती, अवलेशपुर में 51 वर्षीय महिला, कादीपुर में 32 वर्षीय युवक की डेंगू जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में अब तक कुल 115 मरीज मिल चुके हैं।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।