Varanasi: रेवड़ी तालाब में नेपाली युवक ने फरसे से किया हमला, कई लोग घायल, गुस्साई जनता ने भेलूपुर थाने पर किया हंगामा, हमलावर गिरफ्तार

Varanasi: भेलूपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ी तालाब में गुरुवार को एक मामूली विवाद में एक नेपाली युवक ने मुस्लिम समुदाय के एक समूह पर अचानक हमला कर दिया। हमलावर युवक प्रकाश मांझी, फरसा लेकर मौके पर पहुंचा और समूह में खड़े लोगों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमले के दौरान पांच से छह लोग घायल हो गए, जिनमें चार को गंभीर चोटें आई हैं।

हमले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। हमलावर भीड़ को देखकर फरार हो गया। घटना के बाद सैकड़ों लोग भेलूपुर थाने पहुंचे और हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रकाश मांझी को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेवड़ी तालाब क्षेत्र में गुरुवार को प्रकाश मांझी और कुछ युवकों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया था। इससे पहले भी उन युवकों ने प्रकाश पर टिप्पणी की थी। गुस्से में आकर प्रकाश मांझी बाइक से फरसा लेकर वापस मुहल्ले में पहुंचा और सड़क किनारे खड़े मुस्लिम समुदाय के युवकों को चुनौती देते हुए उन पर हमला कर दिया।

हमले के दौरान कुछ लोग जान बचाकर भागने लगे, जबकि कुछ युवक भिड़ गए। फरसे के प्रहार से पांच लोग घायल हुए, जिनमें चार को गंभीर चोटें आईं। हमलावर के भाग जाने के बाद घायलों को स्थानीय लोगों ने भेलूपुर थाने ले जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रकाश मांझी को हिरासत में लिया, जबकि घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया।

See also  महाकुम्भ पर यात्रियों की सहूलियत के लिए चलेगी उधना-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम और शेड्यूल

डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। घटना में घायल दो व्यक्तियों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बाकी तीन अन्य घायल जिन्हें मामूली चोट आई थी, उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।  

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *