Search
Close this search box.

भागलपुर पुल पर आत्महत्या रोकने के लिए लोहे की जाली की मांग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अहमद कमाल ने उठाई आवाज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया जिले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अहमद कमाल उर्फ (लड्डून) भाई ने देवरिया सहित बिहार को जोड़ने वाली बलिया जिले की सीमावर्ती भागलपुर पुल पर सुरक्षा के उपायों को लेकर तहसील दिवस पर जिला प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने पुल के दोनों ओर जाली न होने के कारण आत्महत्याओं की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है।

इस दौरान अहमद कमाल उर्फ लड्डून भाई ने मीडिया को बताया कि तुर्तीपार और भागलपुर को जोड़ने वाली इस पुल पर कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं और धीरे-धीरे यह पुल आत्महत्या करने का हब बनता जा रहा है। इसके चलते पुल के दोनों किनारों पर ऊंची लोहे की जाली लगाना बेहद जरूरी हो गया है ताकि इन घटनाओं को रोका जा सके।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद कमाल उर्फ लड्डून भाई ने अपने पत्र में कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए प्रशासन को त्वरित कदम उठाने चाहिए। उन्होंने चेताया कि अगर जल्द ही जाली नहीं लगाई गई, तो यह पुल आत्महत्या करने वालों का हब बन सकता है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बनेगा।

उन्होंने आगे कहा कि यह पुल जिले के महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है और इसे सुरक्षित बनाए रखना न केवल प्रशासन की जिम्मेदारी है, बल्कि जनता के लिए भी एक राहत की बात होगी। अहमद कमाल ने जोर देकर कहा कि यदि शासन- प्रशासन समय रहते उचित कदम उठाता है और पुल पर जाली लगवाई जाती है, तो आने वाले समय में आत्महत्या की घटनाओं में रोक लग सकती है।

पूर्वांचल के देवरिया-मऊ और बलिया जिले के लोग भी इस मुद्दे को लेकर चिंतित हैं। स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से अपील की है कि पुल की सुरक्षा बढ़ाई जाए। अहमद कमाल के इस पत्र के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशासन जल्द ही इस मामले पर संज्ञान लेकर उचित कदम उठाएगा।

“पुल पर जाली, जिंदगी की रखवाली”कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद कमाल उर्फ लड्डून की यह अपील अब आमजन में सुर्खियां बटोर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें