
बलिया: जिले की रसड़ा क्षेत्र के मुड़ेरा गांव के (भरपुरवा) स्थित देशी शराब की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं को दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा। महिलाओं के आंदोलन की सूचना पर एसडीम रसड़ा व क्षेत्राधिकारी तथा आबकारी विभाग की टीम ने पहुंचकर उनकी बातों को समझा तथा दुकान पर बंद ताला को खुलवाने की दिशा में वार्ता किया किंतु अधिकारियों का यह प्रयास सफल नहीं हो सका।

आंदोलनकारी महिलाओं ने इस शराब की दुकान को बंद कराने के प्रति अपने कड़े तेवर दिखाते हुए सोमवार को ही उग्र रूप दिखाते हुए सबसे पहले शराब की दुकान में तालबंदी कर दुकान के सामने प्रदर्शन किया। इसके बाद महिलाओं का जन समूह तहसील मुख्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
महिलाएं दुकान को यहां से हटाने की मांग पर अडिग रहीं। इस दौरान आंदोलाकरी पुरूषों को पकड़ने को लेकर कई बार पुलिस व महिलाओं के बीच नोक-झोंक की नौबत भी आई किंतु पुलिस ने शांति का परिचय देते हुए वापस लौटना ही मुनासिब समझा।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।