
बलिया: जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में न्याय मांग रहे 100 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने धडपकड की कार्यवाई शुरू कर दी है। जिससे न्याय मागने वाला ही अपराध के श्रेणी आ गया है।
बता दें की पकड़ी गांव थाना क्षेत्र के करीब सवा महीने पहले एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पीड़ित पक्ष ने तीन युवकों के नाम तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस जांच के नाम पर समय व्यतीत करती रही। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने अपने तहरीर में केवल एक युवक का नाम दर्ज कराया। इस संबंध में कुछ समाज सेवी पीड़ित के मामा के साथ एसपी कार्यालय पहुचें। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वाराणसी का रहने वाला आदित्य राजभर व पीड़िता के मामा जो समाज के लिए कार्य करता है बनारस से गाजीपुर होते बलिया जनपद के एसपी कार्यालय सैकड़ो लोगों की तादात में पहुंचा और एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग करनी चाही। चुकि लोगों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस ने एसपी से नही मिलने दिया।
इससे मौके पर हंगामा होने लगा तनाव बढ़ गया। जिसको लेकर न्याय देने के बजाय पुलिस के कार्य में संबंधित बाधा बिघ्न व अन्य मामले में 44 नामजद व 60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।