
Varanasi: विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली पर इस वर्ष वाराणसी के घाटों पर भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। काशी में देव दीपावली पर पहली बार ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने 15 नवंबर को होने वाले इस अनूठे कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शो के दौरान 500 ड्रोन की मदद से काशी के प्राचीन गौरव और पिछले 10 सालों में हुए विकास की कहानी दिखेगी। यह शो गंगा आरती के बाद, रात 8 बजे शुरू होगा और लगभग 20 मिनट तक चलेगा।
ड्रोन शो के लिए चार प्रमुख घाटों अस्सी, दशाश्वमेध, गायघाट, और नमोघाट को प्रारंभिक रूप से चयनित किया गया है। हालांकि, कार्यक्रम स्थल का अंतिम चयन लखनऊ से आने वाली टीम करेगी, जो सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेगी। इस कार्यक्रम के लिए घाट किनारे एक अस्थायी प्लेटफार्म भी तैयार किया जाएगा, जिससे ड्रोन शो सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित इस ड्रोन शो में चार अलग-अलग शो होंगे, जिनकी अवधि पांच-पांच मिनट की होगी। इन 20 मिनट के कार्यक्रम में ड्रोन और लेजर तकनीक का उपयोग करके काशी के ऐतिहासिक वैभव और पिछले 10 वर्षों में हुए विकास को दिखाया जाएगा। यह शो न केवल काशी की धरोहर को प्रदर्शित करेगा, बल्कि नए विकास कार्यों को भी दर्शकों के सामने पेश करेगा।
देव दीपावली देखने देश-विदेश से आते हैं पर्यटक
देव दीपावली पर वाराणसी की अद्भुत छटा और गंगा के घाटों की रौनक देखने के लिए देश-विदेश से लाखों पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। इस बार उन्हें ड्रोन शो के माध्यम से काशी की विकास यात्रा का एक अनूठा अनुभव मिलेगा, जिससे काशी की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान और भी मजबूत होगी।
जल्द आएगी विशेषज्ञों की टीम
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक आरके रावत ने बताया कि देव दीपावली पर इस बार 500 ड्रोन लेजर शो की मदद से काशी के विकास की कहानी पर्यटकों को दिखाई जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। लखनऊ से विशेषज्ञों की टीम जल्द ही वाराणसी आएगी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।