Varanasi: जालसाज लोगों को चूना लगाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3.7 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। चार पीड़ितों ने वेंगेटम सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के अभिनंदन जैन समेत पांच के खिलाफ आरोप लगाए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त डा. के एजिलरसन ने अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा को जांच सौंपी है।
इंदौर के विजय नगर निवासी निलोफर ने आरोप लगाया कि लाकडाउन के समय नौकरी छोड़कर 40 लाख रुपये के निवेश शेयर मार्केट में किया। उन्होंने अपने साथी अविनाश जैन के जरिये भेलूपुर के सरायसुर्जन बृज इंक्लेव निवासी अभिनंदन जैन के वेंगेटम सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में पैसा लगाया।
अभिनंदन ने साथियों के साथ साजिश रच कर पूरा पैसा हड़प लिया। बताया कि अन्य आरोपित जेल में हैं। अभिनंदन के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी होने के बाद विवेचक ने उसका नाम केस से निकाल दिया। वहीं भोपाल निवासी अविनाश नेमचंद का आरोप है कि अभिनंदन जैन और उसके साथियों ने शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर दो करोड़ हड़प लिए। कमच्छा निवासी आयुष भार्गव ने भी 35 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगया है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।