Search
Close this search box.

गहमर: छप्पर में लगी आग, तीन गाय समेत आठ बकरियों की मौत, लाखों का सामान जलकर राख

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गहमर: कोतवाली क्षेत्र के देवल गांव मे बीती रात एक रिहायशी मड़ई में आग लग गई. आग में तीन गाय और आठ बकरियों की झुलस कर मृत्यु हो गई। घटना में लाखों रुपए का घर गृहस्थी का समान जल कर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना प्रेषित परिवार के द्वारा हल्का क्षेत्र के लेखपाल एवं उपजिलाधिकारी को देते हुए मदद की गुहार लगाई है।

गांव निवासी रामप्रसाद सिंह और शिवप्रसाद एक रिहायशी मड़ई में पशुपालन और बकरी पालन करते थे। जिससे उनके परिवार का जीविकोपार्जन होता है। आग लगने के बाद परिवार के सदस्यों ने खतरे को भांपते हुए किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। जब तक वे आग बुझाने की कोशिश करते, तब तक मड़ई पूरी तरह जल चुकी थी। स्थानीय ग्रामीणों ने शोर सुनकर मदद के लिए दौड़ लगा दी और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कई पशु झुलस चुके थे।

पीड़ित रामप्रसाद ने बताया कि आग से उनके पास पांच बकरियां और तीन गाय मर गई, जबकि कई अन्य झुलस गई है। इसके अलावा पशुओं का चारा और मुर्गियों का दाना जलकर राख हो गया है। एक लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना हल्का क्षेत्र के लेखपाल और उपजिलाधिकारी को देते हुए मदद की गुहार लगाई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रामप्रसाद का परिवार गाय और बकरी का पालन करके अपनी जीवनयापन करता था, लेकिन अब वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए है। इस संबंध में एसडीएम सेवराई संजय यादव ने कहा कि सर्वे कराकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को मदद प्रदान की जाएगी।

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें