Varanasi: छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से शनिवार से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। खासतौर से दिल्ली और मुंबई के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे छठ पूजा के बाद काम पर लौटने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन संख्या 04079 वाराणसी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन कैंट से शाम 6.25 बजे रवाना होगी। इसी तरह 04211 वाराणसी-चंडीगढ़ स्पेशल कैंट स्टेशन से होपहर 2.50 बजे रवाना होगी। बनारस स्टेशन से 09183/09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन दोपहर 2.30 बजे बनारस से रवाना होगी।
दरअसल, छठ पूजा के दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ गई है। महानगरों से खचाखच भरी ट्रेनें पहुंचीं। छठ पूजा के बाद अब काम पर वापस लौटने की भी मारामारी है। ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, ताकि लोग सुगमता के साथ गंतव्य तक पहुंच सकें।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।