
Varanasi: रविंद्रनाथ टैगोर युनिवर्सिटी के दो शिक्षक महामना की बगिया में संगीत सिखाने आएंगे। बनारस और बंगाल की संगीत धारा का समन्वय होगा। जाहिर है कि इसका लाभ बीएचयू के छात्रों को मिलेगा।
कोलकाता स्थित रविंद्र भारती विश्वविद्यालय से कथक की ट्रेनिंग देने प्रोफेसर अमिता दत्ता और सितार सिखाने के लिए विश्व भारती विश्वविद्यालय के सितार वादक प्रोफेसर सब्यसाची सारखेल आएंगे। बिहार के एलएन मिथिला विश्वविद्यालय में गायन विभाग में शास्त्रीय और उप शास्त्रीय शैली की कुशल गायिका लावण्या कीर्ति सिंह काब्य शास्त्रीय गायन की शिक्षा देंगी।
बीएचयू का टीए नियम इन प्रोफेसरों पर लागू होगा। बीएचयू की ओर से फ्लाइट की इकोनामी क्लास और रेलवे के सेकेंड टियर से यात्रा के लिए टिकट भी दिया जाएगा। इस पहल से बीएचयू में संगीत सीखने वाले छात्रों को काफी मदद मिलेगी।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।