वाराणसी में 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती बताए जाने से हड़कंप, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश

Varanasi: वाराणसी के एक गांव में 40 कुंवारी लड़कियों को गर्भवती बताए जाने से हड़कंप मच गया। दिवाली पर मोबाइल पर आए बधाई संदेश ने इन लड़कियों के होश उड़ा दिए। साथ ही उनके परिवारीजनों को भी हैरत मे डाल दिया। गांव से लेकर जिला प्रशासन तक हड़कंप मच गया। बात अधिकारियों तक पहुंची तो मामले की जांच हुई। पता चला कि पूरे मामले के पीछे एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की गलती है। मुख्‍य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने जांच का आदेश दे दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी की रमना ग्राम पंचायत के मलहिया गांव में यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है। बाल विकास मंत्रालय की ओर से पुष्‍टाहार योजना के तहत मिलने वाली सुविधा के लिए यहां की 40 लड़कियों को मैसेज मिला। इस मैसेज में लिखा था- ‘ पोषण ट्रैकर में आपका स्वागत है। एक स्तनपान कराने वाली मां के रूप में आप हॉट कुक्ड मील या राशन, परामर्श, बाल स्वास्थ्य निगरानी और गृह भ्रमण के माध्यम से स्तनपान सहायता जैसी सेवाओं का लाभ आंगनबाड़ी केंद्र से उठा सकती हैं।

यह मैसेज मिलते ही लड़कियों के होश उड़ गए। उन्‍होंने अपने परिवारीजनों से इसकी शिकायत की तो वे भी हैरान रह गए। उन्‍होंने तत्‍काल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को फोन करना शुरू किया। परिवारवालों का आरोप है कि गलती मानने की बजाए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उल्‍टे उन्‍हीं के ऊपर भड़क गईं। इसके बाद लड़कियों के अभिभावकों ने ग्राम प्रधान से मामले की शिकायत की। मामला उच्‍चाधिकारियों तक पहुंचा तो हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में पता चला कि वोटर आईडी से आधार लिंक कराने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वाा सभी से आधार कार्ड की फोटो कॉपी ली गई थी।

See also  IIT-BHUGangrape case: तीसरे आरोपी सक्षम पटेल को हाईकोर्ट ने दी जमानत, पीड़िता ने जताई नाराजगी

सीडीओ ने दिए जांच के आदेश

सीडीओ हिमांशु नागपाल ने इसे मानवीय चूक के नाते हुई गलती बताया है। उनका कहना है कि जांच जारी है। जल्‍द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अभी तक की जांच में पता चला है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीएलओ का भी काम करती है। वह गर्भवती और छोटे बच्‍चों को पुष्‍टाहार वितरण के साथ बीएलओ का भी काम करती हैं। वर्तमान में समरी रिवीजन का काम चल रहा है।

इसके तहत हर बीएलओ 18 साल से ऊपर के लड़के-लड़कियों के आधार कार्ड और फार्म इक्‍ट्ठे करते हैं और उनका भी पंजीकरण फार्म छह भरवाकर वोटर के रूप में कराते हैं। पता चला कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भूलवश दोनों तरह के फार्मों को मिला दिया गया। इससे लड़कियों का वोटर के रूप में पंजीकरण की बजाए गर्भवती के रूप में पोर्टल पर पंजीकरण हो गया।

इसके बाद लड़कियों को ये मैसेज आए। जैसे ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पता चला उन्‍होंने पोर्टल पर लड़कियों का रजिस्‍ट्रेशन और डाटा डिलीट कर दिया गया। यह भी चेक कराया गया था कि कहीं कोई पुष्‍टाहार तो नहीं निकाला गया। पता चला है कि कोई पुष्‍टाहार नहीं निकाला गया है। डीपीओ को इस जांच की पुष्टि के लिए आदेशित किया गया है। गलती हुई है। नोटिस जारी किया गया है। फाइनल जांच रिपोर्ट आते ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
साभार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *