वाराणसी: विकास प्राधिकरण के अपर सचिव गुड़ाकेश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने पांडेयपुर से आजमगढ़ रोड तक के क्षेत्र में अनधिकृत निर्माणों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिना स्वीकृति कई स्थानों पर आवासीय व व्यावसायिक निर्माण होता पाया गया। अपर सचिव ने इसे रुकवाते हुए शमन जारी करने का निर्देश दिया। अभियान से निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
वीडीए की टीम ने 23 निर्माण स्थलों का जायजा लिया। कई स्थानों पर भवन स्वामियों द्वारा आवासीय और व्यावसायिक उपयोग के लिए निर्माण कार्य चल रहे थे, जिनके लिए आवश्यक स्वीकृति नहीं ली गई थी। डॉ. शर्मा ने जोनल अधिकारी को निर्देश दिया कि इन अनधिकृत निर्माणों को तुरंत रोका जाए और संबंधित भवन स्वामियों से शमन आवेदन जमा कराए जाएं। साथ ही, शमन प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया।
वाराणसी विकास प्राधिकरण इस प्रकार की कार्रवाई के माध्यम से क्षेत्र में अनधिकृत निर्माणों पर सख्ती कर रहा है। यह अभियान यह सुनिश्चित करने के लिए है कि निर्माण कार्य कानूनी प्रक्रियाओं और प्राधिकरण के नियमों के अनुरूप हों।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।