
मिर्जापुर: लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा पांडेय गांव में ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन पर हुए 6 लाख रुपए लूटकांड का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरे को पहले ही दबोच लिया गया था। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की धनराशि 223580 रूपये बरामद किया।
इसके साथ ही अभियुक्तों के पास से पुलिस मुठभेड़ की घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा 302 बोर (डबल बैरल) मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस तथा 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर व 01 मिस कारतूस, 01 अदद कटारी (अवैध चाकू) तथा एक अदद होन्डा साइन मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया गया।
सोमवार की सुबह ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन पर बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर नकदी लूटी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने एसओजी, सर्विलांस और थाना लालगंज पुलिस को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिए।
बुधवार को थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पहला आरोपी रोशन पटेल को ग्राम पगार से गिरफ्तार किया। उससे मिली जानकारी पर चितांग मोड़ आर्मी कंपाउंड के पास दबिश दी गई। जहां विशाल बिंद उर्फ रंगीलाल और नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा पुलिस को देख फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगे। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी और वे मौके पर ही धर दबोचे गए।
घायल बदमाशों को मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया। जिसमें विशाल बिंद (45), नीलय सरकार (20) और रोशन पटेल (22) के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई ने इलाके में अपराधियों का हौसला पस्त कर दिया हैं।

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।