जौनपुर: जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दिल्ली से वाराणसी जा रही एक टूरिस्ट बस में डीजल टैंक में रिसाव के चलते अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी 14 यात्री समय रहते बस से कूदकर बाहर निकल गए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में अचानक आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। सवारियों ने शीशे तोड़कर और दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयावह थी कि सड़क किनारे स्थित एक गुमटी भी उसकी चपेट में आकर जलकर खाक हो गई।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण डीजल टैंक में रिसाव माना जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें वैकल्पिक वाहन से गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है।

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।